इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। meeting :
पूर्वी चंपारण स्वर्णकार संघ का मासिक बैठक का आयोजन 28 जुलाई 2024 को सुबह 9:00 बजे से संघ के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार स्वर्णकार के आवास पर किया गया। इसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह कार्यकारिणी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी और समाज हित में काम करेगी।
meeting : इस बैठक का मुख्य एजेंडा कार्यकारिणी सदस्यों का विस्तार कर संघ को और मजबूती प्रदान करना था। इसके लिए विभिन्न जगहों से स्वर्णकार समाज के चिन्हित युवा वर्ग के सदस्यों को फोन से सूचित कर सभी को बैठक में बुलाया गया और संघ के उद्देश्यों से अवगत कराकर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार स्वर्णकार के अध्यक्षता में एक-एक सदस्यों को नामित कर परिचय कराते हुए सभी की सहमति से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जोड़ा गया।
जितेंद्र कुमार, शिवशंकर सर्राफ, दिनेश कुमार, रोहित कुमार, हैप्पी, तेजप्रकाश कुमार एवं कन्हैया कुमार को कार्यकारिणी में शामिल करने पर संघ के वरीय पदाधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।
अगले तीन माह के कार्यक्रम पर विचार विमर्श
meeting : दूसरे एजेंडा अनुसार आगले तीन माह में होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। इसमें समाज के वंचित लोगों के लिए कैंप लगाकर सुविधा प्रदान कराने के लिए सहमति बनी।
इन लोगों की रही उपस्थिति
इस बैठक में उपाध्यक्ष दीपक कुमार सर्राफ धीरज सर्राफ, महामंत्री सुधीर कुमार गुप्ता, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय सर्राफ, सह सचिव राजीव कुमार राजू,अर्जुन कुमार,रंजन कारीगर, संगठन सचिव रंजन कुमार सोनी,सूरज सर्राफ उपस्थित रहे। उक्त सारी जानकारी मीडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता ने दी। सुधीर गुप्ता ने यह भी कहा कि स्वर्णकार संघ समाज के हितों को भी ध्यान में रखेगा। पहले भी संघ कई सेवा कार्य कर चुका है। अब नयी कार्यकारिणी का गठन होने के बाद समाज के लिए सेवा कार्यों में तेजी आएगी। स्वर्णकार संघ समाज के लिए ऐसे कार्य करेगा जिससे जरूरमंदों की मदद होगी।