मोदी – कैबिनेट के फैसले विकास व शिल्पकारों को समर्पित, विश्वकर्मा योजना से बिहार के भी लाखों कर्मकारों, शिपकारों को मिलेगी सहायता
इंफोपोस्ट संवादाता, पटना। modi cabinet:
modi cabinet: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मोदी-कैबिनेट के बुधवार को लिए गए फैसले फैसले गांव, गरीब, किसान, विकास व शिल्पकारों को समर्पित हैं। विश्वकर्मा योजना की मंजूरी से शिल्पकारों-दस्तकारों की किस्मत संवरेगी। उन्होंने कहा है कि इस योजना की स्वीकृति से बिहार के भी लाखों परम्परागत कर्मकारों, शिपकारों को सहायता मिलेगी और उन्हें अपना परम्परागत कौशल निखारने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत लोगों के पारंपरिक कौशल को आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत तय शर्तों के तहत एक लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने पीएम ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है। 57,613 करोड़ रुपये की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का ट्रायल देश के 100 शहरों में होगा, जिसमें बिहार के पटना सहित अन्य कई शहर भी शामिल हैं।
पीएम ई- बस योजना 57,613 करोड़ रुपये की है। इन 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी, बाकी की धनराशि राज्य सरकारें उपलब्ध कराएंगी। इस योजना से 10 वर्षों के लिए बस को सपोर्ट किया जाएगा।
बसों की खरीद पीपीपी मॉडल के तहत
सम्राट चौधरी ने कहा कि इन बसों की खरीद पीपीपी मॉडल के तहत की जाएगी। इसके लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू होगी, ऐसे में निजी कंपनियों को सुनहरा अवसर मिलेगा, यह योजना 2037 तक चलाई जाएगी।
चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बस सेवा का कोई संगठित ढांचा नहीं है। इससे सीधेतौर पर 45,000 से 55,000 रोजगारों का भी सृजन होगा।