हीरालाल प्रसाद, मोतिहारी। Motihari DM meeting:
जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में सोमवार को सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जातीय गणना से संबंधित शतप्रतिशत कार्य को समय पर पूरा किया जाए।
निर्वाचन से संबंधित बीएलओ के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ बैठक कर कोचिंग के निबंधन एवं कोचिंग का ससमय संचालन हेतु नियमों का पालन करने के लिए संचालकों को प्रेरित करेंगे।
नियमों का पालन नहीं किया तो कोचिंग संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Motihari DM meeting: दिनांक 31 अगस्त 2023 के बाद कोचिंग संस्थानों द्वारा नियम का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत बस स्टैंड /बहुमंजिला आवास निर्माण योजना से संबंधित नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निर्देश दिया कि सभी विभाग के पदाधिकारी अपने कार्यालय कार्य को सुदृढ़ करें।
थाना स्तर पर बड़े मामलों में तामिल सुनिश्चित हो
गबन के लंबित मामलों में नीलाम पत्र से संबंधित प्रतिमाह प्रपत्र में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही थाना स्तर पर बड़े मामलों में तामिल सुनिश्चित करें। जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जलचर बंदोबस्ती हेतु प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
बाढ़ आपदा प्रबंधन अंतर्गत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।
जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत मृतकों का अनुग्रह अनुदान के मामले लंबित न रखें ।
कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर, मोतिहारी में नवनिर्मित मीटिंग हॉल का उद्घाटन एवं शौचालय निर्माण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को तकनीकी सहायक के माध्यम से जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने /ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य में प्रगति/पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया ।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी / पैक्स के माध्यम से शेष 7% सीएमआर शतप्रतिशत शीघ्र गिराना सुनिश्चित करे ।
कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
समीक्षा के क्रम में भू समाधान पोर्टल /जनता के दरबार/ राजस्व एवं भूमि सुधार /अतिक्रमण/ सी डब्ल्यू जे सी/ एम जे सी/मत्स्य /पशुपालन/ कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों में प्रगति लाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बड़े पदाधिकारी बैठक में जुड़े
Motihari DM meeting: इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।