
Mukhtar Ansari: मोहम्मदाबाद गाजीपुर से भाजपा विधायक दिवंगत कृष्णानंद राॅय की पत्नी अल्का राॅय ने प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा है कि वह मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत को क्यों बचा रही हैं? इस संदर्भ में उन्होंने एक पत्र भी लिखा है।
Mukhtar Ansari: अलका राय ने लगाए गंभीर आरोप, अंसारी पति का हत्यारा
इंफोपोस्ट न्यूज, नई दिल्ली। Mukhtar Ansari: भाजपा विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक पत्र लिखकर अपने पति के हत्यारोपी रहे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कांग्रेस शासित पंजाब की जेल से अदालतों में पेशी पर न भेजे जाने की शिकायत की है और गम्भीर आरोप लगाए हैं।
अलका राय ने एक ट्वीट भी किया है। बता दें कि मोहम्मदाबाद गाजीपुर से बीजेपी विधायक अलका राय कृष्णानंद राय की पत्नी हैं। कृष्णानंद की हत्या कर दी गई थी और उसमें आरोपी बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बताया गया था।
मुख्तार के भाई ने साजिश का लगाया आरोप
उधर, मुख्तार के भाई गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने इसे न्यायिक हिरासत में मुख्तार की हत्या की साजिश का सुबूत करार देते हुए आरोप लगाया है कि उनके भाई के खिलाफ षड्यंत्र माफिया से राजनेता बने भाजपा विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह को इलाहाबाद में हुए हमले के एक मामले में बचाने के मकसद से रचा जा रहा है।
मुख्तार अंसारी को खुला संरक्षण देने का आरोप
मऊ से बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था। उन्हें और सात अन्य आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत ने पिछले साल जुलाई में बरी कर दिया था। अनेक मुकदमों में आरोपी मुख्तार इस वक्त पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं।
अलका ने मंगलवार को लिखे पत्र में प्रियंका से शिकायत की है कि कांग्रेस और पंजाब में उसकी सरकार मुख्तार अंसारी को खुला संरक्षण दे रही है। उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतों से अंसारी को तलब किया जा रहा है। लेकिन पंजाब सरकार कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें पेशी पर नहीं भेज रही है।
प्रियंका गांधी को चिट्ठी में क्या लिखा?
बीजेपी विधायक अलका राय ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘मैं विधवा हूं और विगत 14 वर्षों से मैं अपने पति व लोकप्रिय विधायक रहे स्व. श्री कृष्णानंद राय जी की नृशंस हत्या के विरुद्ध इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं। उस जुल्मी के खिलाफ जिसे आज आपकी पार्टी और पंजाब राज्य में आपकी सरकार खुला संरक्षण दे रही है।
उत्तर प्रदेश की तमाम अदालतों से मुख्तार अंसारी को तलब किया जा रहा है, परंतु पंजाब सरकार उसे उत्तर प्रदेश भेजने को तैयार नहीं है। हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर मुझे और मुझ जैसे सैकड़ों लोगों को इंसाफ से वंचित किया जा रहा है।
प्रियंका-राहुल पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप
अलका राय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि आपकी राजनीतिक पार्टी और उसके नेतृत्व की सरकार इतनी निर्लज्जता के साथ मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी के साथ खुल कर खड़ी है। कोई भी ये स्वीकार नहीं करेगा कि ये सब कुछ आपकी और राहुल जी की जानकारी के बगैर हो रहा है।’
उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी पेशेवर अपराधी है। उसने तमाम निर्दोंषों की बेरहमी से हत्या की है। अनेक माताओं-बहनों का उसने सुहाग उजाड़ा है तो तमाम बच्चों के सिर से उसने पिता का साया छीना है।