इंफोपोस्ट संवादाता, सीतामढ़ी। murder in sithamarhi:
सीतामढ़ी के रीगा थाना अंतर्गत सोमवार को ग्राम इस्लामपुर स्थित रेलवे ट्रैक से मिला सिर धड़ से अलग शव की पहचान करते हुए सीतामढ़ी पुलिस ने छह घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया। शव की पहचान मोहम्मद अल्ताफ राइन, पुत्र— गुलाम मुस्ताक राईन के रूप में हुई है। उसकी हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शव मिलने के उपरांत परिजनों ने हत्या कर शव को ट्रैक पर रखने का आरोप लगाया था। लिहाजा, पुलिस इसी एंगल पर जांच कर रही थी।
murder in sithamarhi: शव मिलने के बाद सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने त्वरित तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना का खुलासा छह घंटे के अंदर कर दिया। इस हत्या में संलिप्त सिराज, पुत्र— मो मुमताज सा सोनापट्टी वार्ड नंबर—10, सीतामढ़ी और अमर ठाकुर, पुत्र— रामदेव ठाकुद सा इस्लामपुर थाना रीगा जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में हत्या में संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्या की कड़ी में शामिल अन्य अपराधियों की संलिप्तता तथा पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तों से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
ये जांबाज पुलिस वाले रहे टीम में शामिल
murder in sithamarhi: पुलिस वालों की टीम में अरूण कुमार थानाध्यक्ष सीतामढ़ी थाना, राम एकबाल प्रसाद थाना अध्यक्ष, रीगा थाना, मनीष कुमार रीगा थाना, सिपाही रूपेश कुमार और सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।