News Update 24J: आज की खास खबरों में सबसे बड़ी खबर यह है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं। दूसरी बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है, जहां बिजली सस्ती कर दी गई है। देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
News Update 24J: दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
आईपी न्यूज डेस्क
News Update 24J: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। यह स्थिति पिछले दो महीने से है। आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की गई थी। तभी से पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। ऐसा शायद इसलिए है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक सप्ताह से कच्चे तेल के भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है। जाहिर है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं।
कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जाने से लोगों को राहत मिली है। इन राज्यों में राजस्थान और झारखंड शामिल हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर वैट में राहत दी थी। कुछ प्रमुख शहरों में रेट इस प्रकार हैं।
दिल्ली—पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर। मुंबई—पेट्रोल 111.35 और डीजल 97.28 रुपये। चेन्नई—पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये। कोलकाता—पेट्रोल 106.03 और डीजल—92.76 रुपये प्रति लीटर। नोएडा—पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.96 रुपये। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये। जयपुर—पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये।
उत्तर प्रदेश में प्रति यूनिट बिजली 50 पैसे सस्ती
Relief to electricity consumers: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। वर्ष 2022-23 के लिए जारी बिजली की नई दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर की नई टैरिफ जारी की है। इससे पहले 3 सिंतबर 2019 में बिजली दर बढ़ी थी।
नई बिजली दर में घरेलू उपभोक्ताओं के अधिकतम सात रुपये प्रति यूनिट के स्लैब को समाप्त कर अधिकतम बिजली दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट ही रहेगी। नोएडा पावर कंपनी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली दरों में 10 प्रतिशत की कमी की गई है। सरकार के इस फैसले से 500 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
कई राज्यों में झमाझम बारिश का अनुमान
Rain forecast: सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के शेष हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जैसा कि आप जानते हैं कि देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है।
गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह जानकारी स्काईमेट वेदर ने दी है। उसके मुताबिक, आज गुजरात, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण, गोवा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा
National Flag Tricolor: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अब दिन और रात दोनों समय फहराया जा सकता है। क्योंकि केंद्र सरकार ने देश की झंडा संहिता में बदलाव कर दिया है। पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है।
इससे पहले तिरंगे को केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की अनुमति थी। झंडा संहिता के एक अन्य प्रावधान में बदलाव करते हुए कहा गया, ‘राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काता और हाथ से बुना हुआ या मशीन से बना हो सकता है। यह कपास-पॉलिएस्टर-ऊन रेशमी खादी से भी बना हो सकता है।’ मशीन और पॉलिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की भी अनुमति नहीं थी।
गोल्ड की कीमत पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर
Gold Price: गोल्ड की कीमत पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। फिर भी रिकवरी के ट्रैक पर लौटने की उम्मीद है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड की कीमत 49,500 रुपये से 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रही थी। शुक्रवार को हाजिर गोल्ड की कीमत में 1680 डॉलर प्रति औंस से उछाल आया और 0.50 प्रतिशत इंट्राडे बढ़त के साथ 1726.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ।
शादी हो या त्योहारी सीजन, हर वक्त गोल्ड की डिमांड बनी रहती है। कुछ लोग निवेश के लिहाज से भी गोल्ड की खरीदारी करते हैं। बढ़ती कीमतें देखकर लोग खरीदने से थोड़ा हिचकते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पहले के मुकाबले यह सस्ता बिक रहा है।