
नई दिल्ली। तकनीकी विकास हमारी रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करता रहता है। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि आप अपने गैजेट से संबंधित नई सुविधाओं के बारे में वाकिफ होते रहें। ऐसा करने से आप के लिए गैजेट कोई तनाव नहीं पैदा कर पाएगा।
अधिकतर लोग इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते ही होंगे। पिछले कुछ वर्षों में व्हाट्सएप के साथ प्राइवेसी की समस्या पैदा हो गई है। कुछ बड़ी हस्तियों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाते हैं। लोगों को प्राइवेसी के मामले में भी चिंता होने लगी है। इस संदर्भ में व्हाट्सएप के फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर के बारे में जान लेना जरूरी है।
दरअसल, व्हाट्सएप एक बड़े ही कमाल का फीचर लाने जा रहा है। व्हाट्सएप एक्सपायरिंग मैसेज (expiring messages) फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर की जा रही है। फायदा यह होगा कि एक तय समय के बाद कोई मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जाएगा।
वास्तव में, एक्सपायरिंग मैसेज व्हाट्सएप की सिक्योरिटी का ही एक हिस्सा है। यह फीचर तब आपके लिए उपयोगी होगा जब आप किसी के साथ कुछ ऐसी जानकारी साझा करेंगे जिसकी जरूरत काम खत्म होने के बाद न रह जाए। यदि आप किसी के साथ कोई पासवर्ड शेयर करते हैं तो कुछ देर में ही आप उसे डिलीट कर सकेंगे।
यह फीचर पहले से ही सिग्नल और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप पर मौजूद है। इन एप्स के चैट को अपने आप डिलीट होने के लिए कुछ सेकेंड से लेकर एक सप्ताह तक की सेटिंग की जा सकती है। व्हाट्सएप के इस फीचर में ग्रुप के लिए अलग कानून होगा यानी इस फीचर को इस्तेमाल करने का हक सिर्फ एडमिन को ही होगा।
दरअसल, फर्जी खबरों को अपने प्लेटफॉर्म पर रोकने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का नया टूल पेश किया गया है। नाम सर्च टूल है। इसके लिए व्हाट्सएप ने गूगल से साझेदारी की है। व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग में दे दी है।
लेकिन सवाल यह है कि यह फीचर काम कैसे करेगा। मान लीजिए कि आपके पास लिंक के साथ कोई खबर आती है तो उस लिंक के राइट साइड ही में आपको एक सर्च आइकन वाला बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही गूगल खुलेगा और आपको उस खबर से संबंधित कई सारे लिंक्स मिल जाएंगे।
इस प्रकार आप किसी भी सूचना, जानकारी अथवा समाचार की क्रॉस चेकिंग खुद कर सकेंगे। क्रॉस चेकिंग में संदेश खरा उतरा तो वह आपके लिए जानकारी बन जाएगा। अगर दूसरे लिंक से तुलना करने के बाद संदेश की पुष्टि नहीं होती है तो आप उसे डिलीट कर पाएंगे और किसी दूसरे को फारवर्ड करने से बचेंगे।