Nuh Violence update : मेवात के नूंह में प्रशासन ने बड़ी एक्शन लिया है। मोहम्मदपुर रोड स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया गया। प्रशासन ने महिला पुलिस बल सहित रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की मदद से अवैध रूप से बसाई गई झुग्गी कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया है।
Nuh Violence: प्रशासन जारी कड़ा कदम
इंफोपोस्ट डेस्क
मेवात। Nuh Violence update : नूंह में प्रशासन ने गुरुवार को मोहम्मदपुर रोड स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया। इस कार्रवाई को नूंह में हुई हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इन झुग्गियों को लेकर शिकायतें आ रही थीं और प्रशासन पहले ही हटाने के लिए नोटिस जारी कर चुका था।
प्रशासन ने महिला पुलिस बल सहित रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की मदद से अवैध रूप से बसाई गई झुग्गी कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया है। जिला उपायुक्त प्रशांत पवार के सख्त निर्देश पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी एसडीम तावडू संजीव कुमार ने संभाले रखी।
विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके अतिक्रमणकारी
Nuh Violence update : भारी पुलिस बल को देखते हुए अतिक्रमणकारी कुछ नहीं कर सके। हालांकि कुछ महिलाओं ने विरोध करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध ठंडा पड़ गया। जिन किसानों की भूमि अधिग्रहीत की गई है, सरकार ने उनको मुआवजा दे दिया है। इसके बाद भी कुछ किसान जमीनों पर अवैध रूप से लोगों को बसाकर किराया वसूल रहे थे। कब्जा जमाए बैठे कुछ लोगों का कहना था कि झुग्गियां हटाने से पहले न तो सूचना दी गई और न ही नोटिस दिया गया। अतिक्रमण हटने के बाद वे कहां जाएंगे। ऐसे में उनके पास भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन को इस बारे में सोचना चाहिए।