ओम वर्मा, नयी दिल्ली।
nuh violence : जरा गुरुग्राम पुलिस की थेथरई देखिए। राष्ट्रीय न्यूज चैनल सुदर्शन के स्थानीय संपादक और राष्ट्रीय पत्रकार मुकेश कुमार को इसलिए गिरफ्तार कर लिया कि उसे उनका कामकाज पसंद नहीं आया। मेवात में क्या हुआ, इसे पूरी दुनिया ने देखा। कहीं न कहीं इसमें पुलिस प्रशासन की लापरवाही है। तभी यह मामला इतना गंभीर हो गया। अब पत्रकार मुकेश कुमार ने ट्वीट कर प्रशासन को आईना दिखाया तो गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर का पारा गरम हो गया। उन्होंने न आव देखा न ताव। ‘गुंडों के स्टाइल’ में अपने पुलिस वालों को भेजकर उठवा लिया। इस घटना से तो ऐसा ही लगा कि उनका अपहरण किया गया है। क्योंकि पुलिस तो अपने तरीके से काम करती है। शायद ही ‘गुंडा’ बनकर पत्रकारों का पहले अपहरण का ड्रामा कर के गिरफ्तार किया हो। आखिरकार पुलिस को शुक्रवार देर रात को उन्हें छोड़ना पड़ा। बता दें कि पुलिस ने अपने ‘गुंडा स्टाइल’ के छह घंटे के बाद मुकेश कुमार को गिरफ्तार करने की घोषणा की। बताया गया कि टीवी चैनल के संपादक मुकेश कुमार को गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नूंह हिंसा का मसला उठा रहे थे
nuh violence : हुआ यूं कि सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार मुकेश कुमार लगातार नूंह में हुई हिंसा का मसला उठा रहे थे। अपनी ड्यूटी के दौरान उन्हें प्रशासन की कई खामियां नजर आईं, जिसे उन्होंने उजागार किया। लगातार नूंह के मसले पर खबरें चला रहे थे। वे वही कर रहे थे जो एक ईमानदार पत्रकार को करना चाहिए।
सुदर्शन न्यूज ने अगवा करने का आरोप लगाया
nuh violence : सुदर्शन न्यूज ने प्रबंध संपादक मुकेश कुमार को अगवा करने का आरोप लगाया है। चैनल की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि गुरुग्राम पुलिस ने मुकेश कुमार को ‘राष्ट्रीय एकता को खतरा’ के लिए गिरफ़्तार करने की जानकारी देने वाली प्रेस नोट, उनको गुंडों की तरह उठाने के 7 घंटे बाद जारी की है। यह गिरफ़्तारी संपूर्णता गैरकानूनी और गलत है। सुदर्शन #MukeshKumar के साथ है और गिरफ़्तारी को मीडिया के स्वतंत्रता पर आक्रमन मानता है।
सेक्टर 17 से उठाया गया था मुकेश को
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 17 से पुलिस ने गुंडों की तरह मुकेश कुमार का अपहरण किया था। बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तारी के करीब 6 घंटे के बाद तक मुकेश कुमार की कोई सूचना नहीं दी थी। पुलिस ने सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को IT एक्ट की धारा 66-C, 153B 401, 465 व 505 (1) (C) के तहत अभियोग बनाया है।
लगातार हिंदुओं की आवाज उठाते रहे हैं
जानकारी के लिए बता दें कि सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार कई वर्षों से हिंदुओं की आवाज को उठाते आ रहे हैं। हाल ही में हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा को उन्होंने बेहद निडरता के साथ पूरे देश के सामने रखा था। इसी कड़ी में वह शुक्रवार को मेवात में हिंदू कार्यकर्ताओं की मदद करने गए थे कि तभी पुलिस गुरुग्राम सेक्टर 17 से मुकेश कुमार को गुंडों की तरह उठा कर ले गई और छह घंटे तक कोई सूचना नहीं दी।
गिरफ्तारी पर जनता में आक्रोश
मुकेश कुमार की जबरन गिरफ्तारी के विरोध में सोशल मीडिया पर लगातार #ReleaseMukeshKumar ट्रेंड करने लगा। देशभर में आम लोगों में आक्रोश फैलने लगा। आम जनता हरियाणा पुलिस और गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर की आलोचना करने लगे। लोगों का कहना था कि गुरुग्राम पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकारों को निशाना बना रही है। इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।