Offenders : आपका स्वागत है। राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार बता रहे हैं कि दिल्ली पुलिस के जवानों पर 26 जनवरी को प्राणघातक हमला करने वाले किसान नहीं, अपराधी थे।
Offenders: दिल्ली पुलिस के जवानों पर हमला
इंफोपोस्ट न्यूज
नई दिल्ली। Offenders : राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने कहा है कि दिल्ली पुलिस के जवानों पर 26 जनवरी को प्राणघातक हमला करने वाले किसान नहीं, अपराधी थे। वह कनाट प्लेस में एकत्रित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तथाकथित किसान आंदोलनकारियों द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जिस प्रकार समाज एवं देश की रक्षा में तत्पर दिल्ली पुलिस के जवानों, अर्द्धसैनिक बलों एवं उनके अधिकारियों पर हमले किए गए, दिल्ली में हिंसा व तोड़फोड़ की गई, लालकिले पर हमारी आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे झंडे का अपमान किया गया, उसकी घोर निंदा की जानी चाहिए।
उनके मुताबिक, जब व्यक्ति संकट में होता है तो भगवान के बाद पुलिस को ही याद करता है। और पुलिस भी दिन-रात, सर्दी-गर्मी, भूख-प्यास, गरीबी-अमीरी, मत-पंथ की परवाह किए बिना समाज के हर वर्ग को सुरक्षा देती है। ऐसे पुलिस के जवानों पर हमला केवल अपराधी ही कर सकते हैं, किसान नहीं। इसलिए राष्ट्र निर्माण पार्टी मांग करती है कि ऐसे अपराधियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
भारत विरोधी विदेशी ताकतें
डा. कुमार ने स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्त्ता ग्रेटा थनबर्ग के ‘टूलकिट’ का उल्लेख करते हुए बताया कि अब स्पष्ट हो चुका है कि किसान आंदोलन के कार्यक्रम चाहे 26 जनवरी का हो या 6 फरवरी का, सब कुछ भारत विरोधी विदेशी ताकतें निर्धारित करती हैं तथा फंडिंग भी बाहर से हो रही है। तथाकथित किसान नेता तो जाने-अनजाने में विदेशी शक्तियों के मोहरे बनकर के रह गए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार आर्य ने कांग्रेस, अकाली दल व केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां अपने तुच्छ राजनैतिक स्वार्थ में इतनी अंधी हो गई हैं कि वे किसानों के नाम पर देश की एकता एवं अखंडता से भी समझौता कर रही हैं।
वे उन लोगों के बचाव में खड़ी हैं जिन्होंने दिल्ली दंगा भड़काया, पुलिस जवानों के साथ मारपीट की, तिरंगे का अपमान किया और गणतंत्र दिवस के सम्मान को ठेस पहुंचाई। मोदी सरकार को कमजोर सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था दिल्ली में की गई होती तो पुलिस के जवानों को आंदोलनकारियों द्वारा की गई हिंसा का सामना नहीं करना पड़ता।
किसानों की मांगों का समर्थन
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज गुलाटी ने स्पष्ट किया कि राष्ट्र निर्माण पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है तथा उनका शांतिपूर्ण समाधान चाहती है। किंतु किसानों की आड़ में जो विघटनकारी ताकतें अपना खेल खेल रही हैं, उनका विरोध करती है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध वैदिक विद्वान स्वामी तपस्वी, आचार्य जयेन्द्र, राधाकांत शास्त्री, राष्ट्रीय सचिव, दानवीर विद्यालंकार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पार्थ सिंह चौहान, राकेश कुमार सिंह चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ध्यान रहे कि आज का प्रदर्शन राष्ट्र निर्माण पार्टी द्वारा दिल्ली पुलिस के समर्थन में किया था।