
Om Raut: भव्य सिनेमाई उद्यम के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ओम राउत आज कल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। कभी वह हनुमान मंदिर जाकर अपनी प्रतीक्षित फिल्म आदि पुरुष के लिए आशीर्वाद लेते हैं तो कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हैं। जानते हैं विस्तार से।
Om Raut: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
इंफोपोस्ट न्यूज
Om Raut: तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और आदिपुरुष जैसे भव्य सिनेमाई उद्यम के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ओम राउत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिवाजी और जीजा माता की एक शानदार प्रतिमा भेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है कि देश संस्कारों से बनता है।
हिंदवी स्वराज के ध्वजावाहक छत्रपति शिवाजी
राज माता जीजाऊ ने बाल्यकाल में बाल शिवाजी राजे को जो संस्कार दिए। उसी के परिणाम स्वरूप वे हिंदवी स्वराज के ध्वजावाहक छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर उभरे।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति भेंट स्वरूप देकर मुझे अतुल्य आनन्द प्राप्त हुआ है।
आदिपुरुष के लिए आशीर्वाद लेने कर्मघाट हनुमान मंदिर पहुंचे राउत
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर देवदत्त नागे अभिनित श्री बजरंग बली के दिव्य पोस्टर के विमोचन के बाद निर्देशक ओम राउत अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष के लिए आशीर्वाद लेने हैदराबाद के श्रद्धेय कर्मघाट हनुमान मंदिर पहुंचे।
निर्देशक के लिए यह बेहद सार्थक क्षण है। क्योंकि यह फिल्म न केवल श्री बजरंग बली द्वारा अपने प्रभु श्री राम के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है बल्कि भारतीय संस्कृति की भावना को पुनर्जीवित करती है।
16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी
आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।
बता दें कि आदिपुरुष के चरित्र पोस्टर पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। और पोस्टर की प्रसंशा कर रहे हैं। पोस्टर श्री बजरंग बली की महिमा और भव्यता को प्रदर्शित करता है।