Oxygen Concentrator: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मेसर्स ऐक्सिस बैंक फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के तहत 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए। इससे गावों में भी कोविड महामारी से निपटने में सहायता मिलेगी।
Oxygen Concentrator: संस्था की विस्तृत जानकारी दी
ओम तिवारी
झिरनिया, मध्य प्रदेश। Oxygen Concentrator: आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाने के मौके पर खंडवा से आए एकेआरएसपीआई के रीजनल मैनेजर भरत मोगरे को मुख्य अतिथि बनाया गया। मोगरे ने संस्था की विस्तृत जानकारी दी और कहा, सभी का सहयोग रहा तो हम बहुत जल्द कोविड महामारी से निजात पा सकेंगे।
आलोक डुगडुग ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झिरन्या ब्लाक के चार से पांच गावो में 80% टीकाकरण हो चुका है। संस्था के संकुल मैनेजर अनिल यादव ने कहा, हमारे झिरन्या क्षेत्र में पहले लोग वैक्सीनेशन से डरते थे। लेकिन अब वेक्नेसीशन के लिए लाइन में लग रहे हैं।
नौ हजार टीके लगे
30 गावों में अभी तक हमारे सहयोग से लगभग नौ हजार टीके लग चुके हैं। हमारे क्षेत्र के हर गांव में पल्स आक्सीमीटर आगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा दीदियों को भेंट किए जा चुके हैं। उससे कोविड 19 का पता गाव में भी आसानी से लगाया जा सकेगा।
आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम झिरन्या के बीएमओ चौहान ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र में जो कोविड को लेकर जन जागरूकता का कार्य किया गया है, उसकी सराहना की जानी चाहिए।
टीकाकरण प्रभारी चंदन डेहरिया ऩे कहा, हम जल्द ही अधिक डोज प्राप्त कर टीकाकरण के लिए सजग हैं। स्वास्थ केंद्र के राजेश कुमार पहाड़े, कैलाश धुर्वे, वंदना पहाड़े और आगा खान आदि मौके पर मौजूद रहे। झिरनिया से ओम तिवारी की रिपोर्ट।
क्या है ऑक्सजीन कंसंट्रेटर?
ऑक्सजीन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को एक साथ इकट्ठा करता है। पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन गैस होती है। दूसरी गैस बाकी 1 फीसदी हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस हवा को अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है, नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बची ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराता है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग क्षमता के होते हैं। पोर्टेबल कंसंट्रेटर एक मिनट में एक या दो लीटर ऑक्सीजन मुहैया करा सकते हैं। बड़े कंसंट्रेटर 5 या 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता रखते हैं। इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन 90 से 95 फीसदी तक शुद्ध होती है।