
Panchakriti Five Elements: फ़िल्म ‘पंच कृति फ़ाइव एलिमेंट्स’ ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही मीडिया में सुर्ख़ियाँ बटोर रही है। फिल्म बुंदेलखंड के चंदेरी शहर की पांच कहानियों पर आधारित है।
Panchakriti Five Elements: स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया फ़िल्म का प्रमोशन
श्रीकांत सिंह
Panchakriti Five Elements: कन्या भ्रूण हत्या, महिला सशक्तिकरण और अंधविश्वास उन्मूलन पर आधारित फ़िल्म ‘पंच कृति फ़ाइव एलिमेंट्स’ के ट्रेलर में फ़िल्म के संवाद और कांसेप्ट को इंटरनेट पर दर्शकों की व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है। फ़िल्म के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट बृजेंद काला बृजेंद काला, सागर वाही, पूर्वा पराग, सारिका भरोलिया, निर्देशक संजय भार्गव और फ़िल्म की लेखिका हरिप्रिया भार्गव ने राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया हेबिटाट सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को सम्बोधित किया।
भारत के गाँव और छोटे शहरों को कहानियों पर कई फिल्में बनी हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने ग्रामीण भारत को ठीक से दर्शाया है। ‘पंचकृति-फाइव एलिमेंट्स’, बुंदेलखंड के चंदेरी शहर में स्थित पांच कहानियों पर आधारित है। फिल्म की खासियत यह है कि यह किसी सेट पर नहीं, बुंदेलखंड के विभिन्न हिस्सों में फिल्माई गई है।
सामजिक मुद्दों की बात करती है फिल्म
फ़िल्म के प्रमुख किरदारों में बृजेंदर काला, उमेश बाजपेई, सागर वाही, पुरवा पराग, मानी सोनी और रवि चौहान शामिल हैं। यह फ़िल्म कई गंभीर सामजिक मुद्दों की बात करती है। महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, अंधविश्वास, भूत प्रेत, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को ट्रेलर में हाईलाइट किया गया है।
निर्देशक संजोय भार्गव ने कहा, “फ़िल्म की लोकेशन फ़िल्म की कहानी के पर्दे पर प्रभावशाली तरीक़े से प्रस्तुत करती है। सेट पर बनी फिल्में कभी सच्ची या ‘रीयल’ नहीं लगतीं। आप जितनी भी कोशिश कर लें पर एक असल जगह को आप सेट पर रीक्रिएट नहीं कर सकते। जब दर्शक किसी शहर या गाँव को एक फिल्म में देखें, तो उन्हें लगना चाहिए कि वे खुद वहाँ पहुँच गए हैं।
फिल्म की पाँचों कहानियां चंदेरी क़स्बे में फिल्माई गईं
दरअसल, किसी विशेष जगह की खुशबू लोगों तक पहुंचनी चाहिए। गाँव शहरों से कहीं ज़्यादा खूबसूरत होते हैं। जो सुकून ग्रामीण भारत में मिलता है, वह और कहीं नहीं मिलता।” चंदेरी एक छोटा सा शहर है जो हमेशा से अपने ऐताहासिक स्तम्भों के लिए जाना गया है। भव्य जैन मंदिरों के अलावा चंदेरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। फिल्म की पाँचों कहानियां चंदेरी क़स्बे में फिल्माई गईं हैं।
फ़िल्म की लेखिका और निर्मात्री हरिप्रिया भार्गव बताती हैं, “फिल्म की पांच अलग-अलग कहानियों से दर्शक चंदेरी के विभिन्न रूपों से रूबरू हो पाएंगे। हमारी फिल्म ग्रामीण भारत के अलग-अलग पहलुओं को उजागर करती है।
छोटे से शहर में बहुत सारी अनोखी चीज़ें
इस छोटे से शहर में बहुत सारी अनोखी चीज़ें हैं। जो एक बार चंदेरी आता है वह कभी इसे भूल नहीं पाता। हमें विश्वास हैकि हम फ़िल्म के माध्यम से कई सामजिक विषय को मनोरंजक के साथ ही मज़बूती के साथ दर्शकों के बीच में रखेगी। उबन विज़न प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित फ़िल्म ‘पंचकृति-फाइव एलिमेंट्स’ एक महिला प्रधान फिल्म है जो महिलाओं से जुड़ी कई समस्याओं को उजागर करती है।
यह फ़िल्म भारत के कई महत्वपूर्ण अभियान जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में भी जागरुकता पैदा करती है। सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने जाने वाले दर्शकों को हर शो में लकी ड्रॉ में हिस्सा लेकर स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल और होम थिएटर सिस्टम जैसे आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। फ़िल्म 4 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।