
इंफोपोस्ट डेस्क, नयी दिल्ली।
Gyanvapi Mosque: वाराणसी में मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर से एएसआई के सर्वे को रोकने की मांग की है। इस संबंध में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला न्यायालय में याचिका दाखिल कर सर्वे रोकने की मांग की गई है। इससे पहले आज आइआइटी कानपुर से एक्सपर्ट की टीम भी ज्ञानवापी पहुंची है। मंगलवार को ही एएसआइ के मेंबर्स ने ऊपर चढ़कर गुंबद की पैमाइश की थी। एएसआइ टीम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ज्ञानवापी के सर्वे को अंजाम दे रही है। टीम इसके लिए 3डी मैपिंग, स्कैनिंग, हाईटेक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सबूत जुटा रही है। आइआइटी कानपुर से एक्सपर्ट की टीम को ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन से सर्वे के लिए बुलाया गया है। इस तकनीक से खुदाई किए बिना जमीन के नीचे जांच की जाएगी।
Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी की दीवारों पर उकरे निशान और कलाकृतियां, उसकी प्राचीनता, मिट्टी के सैंपल, पत्थर के टुकड़े, कथित तौर पर मिली टूटी प्रतिमा जैसे अवषेश को एएसआइ ने बतौर सैंपल जमा कर रही है। इसके अलावा सर्वे टीम डिजिटल नक्शे के जरिए ज्ञानवापी के स्ट्रक्चर को समझने की कोशिश कर रही है।