
photo exhibition in areraj
photo exhibition: गोविन्दगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया
photo exhibition : हीरालाल प्रसाद, अरेराज (पूर्वी चम्पारण)।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा अरेराज के एफसीआई गोदाम, हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
गोविन्दगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 9 वर्षों के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक काम किए गए हैं। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने 9 साल में हुए विकास को रेखांकित किया एवं अन्य योजनाओं की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।
photo exhibition: कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र गुप्ता, सदस्य, आईसीएआर ने कहा कि अरेराज में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी काफ़ी सफल रहा और यहाँ की जनता बहुत लाभान्वित रही है। आज विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित आम जनता द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत लोगों में नैनशी कुमारी, अनिशा कुमारी, गोल्डी कुमारी, सपना कुमारी, सुधा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे।
नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण
photo exhibition: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध सांस्कृतिक दल कला जागरण के कलाकारों द्वारा गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेदअंसारी ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों के दौरान चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को सूचना देना एवं उन्हें जागरूक करना है। फोटो प्रदर्शनी में प्रवेश सभी के लिए निशुल्क था। इस अवसर पर श्री पवन कुमार, विवेकानंद पाण्डेय अनिल राय एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सीतामढ़ी के सहायक तकनीकी सहायक ग्यास अख्तर, अर्जुन लाल हरिजन, राकेश कुमार, संजय राय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।