Political Controversy: लखनऊ में जयप्रकाश नारायण (जेपी) की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच विवाद पैदा हो गया है। उधर, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बुरी तरह से भड़क गई है। दरअसल, अखिलेश ने कहा था कि नीतीश को बीजेपी से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए।
Political Controversy: अखिलेश को रोकने के लिए बैरिकेडिंग
इंफोपोस्ट डेस्क
Political Controversy: जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर(जेपीएनआईसी) पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें माल्यार्पण करने की इजाजत नहीं दी। प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोकने के लिए उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग भी लगा दी, जिसके बाद अखिलेश के घर के बाहर ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जमा होने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू हो गई।
अखिलेश यादव ने घर के बाहर ही जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, लेकिन जेपीआईएनसी नहीं जा पाए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ छुपाना चाहती है जिसकी वजह से उनको रोका जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखी है।
बोले अखिलेश, तोड़ लीजिए ना गठबंधन …
जेपी को लेकर लखनऊ में चल रहे सियासी घमासान के बीच अखिलेश ने कहा था कि नीतीश को बीजेपी से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए। अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा,’अखिलेश को गठबंधन तोड़ने की सलाह देने के बजाए खुद आत्ममंथन करना चाहिए। अखिलेश यादव ने जेपी के जीवन मूल्यों को किस हद तक अपनाया है?’
राजीव रंजन ने आगे कहा, जय प्रकाश लोकतंत्र की बात करते थे अखिलेश यादव के यहां सिर्फ आंतरिक लोकतंत्र है। विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा समेत सभी मुख्य पदों पर अपने परिवार के लोगों को बैठा रखा है। नीतीश कुमार जेपी के सच्चे सिपाही हैं और बिहार में समन्वय के साथ गठबंधन चल रहा है।’
हर काम नकारात्मकता का प्रतीक
अपनी पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, “भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मकता का प्रतीक है। पिछली बार की तरह ही समाजवादी लोग कहीं ‘जयप्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।”
प्रशासन ने पिछली बार भी जयप्रकाश नारायण जयंती के मौके पर अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक़्त वे दीवार कूदकर जेपीएनआईसी के अंदर चले गए थे। लेकिन इस बार प्रशासन ने अखिलेश को रोकने के लिए प्रवेश द्वार पर टीन का शेड लगा दिया। अखिलेश यादव गुरुवार को जेपीएनआईसी गए थे।
उन्होंने टीन शेड लगाने पर आपत्ति की थी। हालांकि प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि वहां पर निर्माण हो रहा है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र वहां जाना ठीक नहीं है। इसका निर्माण अखिलेश की सरकार में शुरू हुआ था।