ओम वर्मा, नयी दिल्ली possitive journalism:
possitive journalism: राष्ट्रीय समाचार पोर्टल इंफोपोस्ट न्यूज www.infopost.org लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। यह एक ऐसा समाचार पोर्टल है जिसमें देश के वरिष्ठ पत्रकार काम करते हैं। मुख्य रोल निभा रहे इस पोर्टल के पत्रकारों को दो दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने देश के कई बड़े मीडिया घरानों में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। निर्णय लेने की क्षमता, जनता का मूड कोई इन पत्रकारों से सीखे। इस पोर्टल को देश के कई बड़े नेता देखते हैं। ये नेता सभी दलों के हैं। आवश्यकता पड़ने पर वे मीडिया से संबंधित सलाह भी लेते हैं। हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस पोर्टल की तारीफ की।
possitive journalism: हाल ही में कई ऐसे समाचार वैल्यू एड के साथ हमने परोसे। जिसे पाठकों का खूब प्यार मिला। इन खबरों का व्यूवरशिप लाखों में था। शायद यही वजह है कि विज्ञापनदाताओं का ध्यान हमारी तरफ गया और उन लोगों ने हम पर भरोसा जताया। हम राष्ट्रीय विचारधारा के साथ आगे बढ़ते हुए सभी दलों और विचारों को साथ लेकर चलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम सकारात्मक पत्रकारिता के साथ लगातार आगे बढ़ेंगे। बड़ी संख्या में अनुभवी पत्रकार इंफोपोस्ट न्यूज से जुड़ चुके हैं। हम सभी दलाली प्रथा से दूर रहकर पत्रकारिता में मिसाल कायम करना चाहते हैं। आने वाले समय में हम बेहतर कंटेंट प्रस्तुत करेंगे। ऐसा कंटेंट जिसे देखते हुए पाठक कहेंगे— वाह।
पाठकों और विज्ञापनदाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद