
Private Screening: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में फिल्म ‘दिल्ली अब दूर नहीं’ की स्क्रीनिंग की मांग की है।
Private Screening: निर्माता को अंबानी की टीम से मिला ईमेल
इंफोपोस्ट न्यूज
Private Screening: फिल्म के निर्माता इमरान जाहिद की टीम को अंबानी की टीम से एक ईमेल मिला है, जिसमें एंटीलिया में अंबानी परिवार के लिए फिल्म की निजी स्क्रीनिंग का अनुरोध किया गया है।
दरअसल, अंबानी परिवार अपने होम थिएटर में फिल्म देखना चाहता है। मेल में लिखा है, ‘आपकी नई फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की स्क्रीनिंग हमारे सीएमडी के आवास एंटीलिया में निजी स्क्रीनिंग के संदर्भ में है।
अंबानी परिवार का होम थिएटर
अंबानी परिवार इस फिल्म को अपने होम थिएटर में देखना चाहता है। आधुनिक सुविधा लगी हुई है और यहां इस फिल्म की स्क्रीनिंग का अनुभव भी बहुत बढ़िया होगा।’
बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। इसमें कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसे लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को कम बजट में बनाया गया है।
फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली
इस शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को हालांकि अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है, लेकिन यह वर्ड ऑफ माउथ के जरिये लोगों के बीच पहुंच रही है।
फिल्म एक ऐसे आकांक्षी युवक की कहानी है जो आईएएस बनने के लिए बिहार से दिल्ली आता है। इस बीच उसके साथ क्या कुछ होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है।