
श्रीकांत सिंह
पटना। जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें। यह रघुवंश प्रसाद सिंह का एक छोटा सा इस्तीफा है। इसमें ‘अब नहीं’ शब्द की वजह समझने की माथापच्ची की जा रही है, लेकिन बात खुलकर सामने नहीं आई है। लेकिन बिहार चुनाव से ठीक पहले यह इस्तीफा राजद यानी राष्ट्रीय जनता दल के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक पत्र लिखा है। लालू ने कहा है कि रघुवंश बाबू पहले आप स्वस्थ हो जाइए। फिर बैठकर बात करेंगे। लालू ने लिखा है कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए।
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बृहस्पति वार की सुबह लालू को 30 शब्दों की चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। इसी के जवाब में लालू ने उन्हें चिट्ठी लिखी है। रांची स्थित होटवार जेल के अधीक्षक की अनुमति से पत्र मीडिया में भी जारी हो गया है।
रांची से रघुवंश प्रसाद सिंह को भेजी गई चिट्ठी में लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, ‘प्रिय रघुवंश बाबू, कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे और परिवार के साथ ही राजद परिवार भी आपको स्वस्थ अपने बीच देखना चाहता है।’
लालू ने लिखा है कि चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक माहौल में मिल बैठकर विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठ के बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। समझ लीजिए। आपका, लालू प्रसाद।’
रघुवंश प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार की सुबह लालू प्रसाद यादव को एक चिट्ठी लिख कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस पत्र के सामने आने के बाद विधानसभा चुनाव के पहले राजद के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। अब खुद लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश प्रसाद को पत्र लिखकर उन्हें मनाने की कोशिश शुरू कर दी है।
देखना यह है कि आगे क्या होता है। लेकिन इस पत्र के शब्दों से साफ है कि संभवत: रघुवंश अब अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार नहीं करना चाहते। इसलिए मान-मनोब्बल की कोई गुंजाइश नहीं नजर आ रही है। फिर भी उन्हें मनाने का लालू का प्रयास जारी है।
वैसे, माना जा रहा है कि आने वाले दिनो में जैसे अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे तब रघुवंश बाबू नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो जाएंगे। रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में धन कुबेरों को राज्यसभा चुनाव में प्राथमिकता दिए जाने और उनके वैशाली ज़िले में पूर्व सांसद रमा सिंह को शामिल कराए जाने से ख़फ़ा थे।
फिलहाल, 74 साल के रघुवंश बाबू पार्टी में उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे और लालू के बेहद भरोसेमंद नेताओं में शुमार किए जाते थे। वे केंद्र सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।