नई दिल्ली। बॉलीवुड में काम कर रहे बड़े स्टार के परिजनों की फिल्मों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फैन भी अपने प्रिय अभिनेताओं से किनारा कर रहे हैं। वे उनकी फिल्मों के ट्रेलर को डिस्लाइक कर रहे हैं। यह सब नेपोटिज्म की वजह से हो रहा है।
दरदसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और नादिरा बब्बर के बेटे हैं आर्य बब्बर। कई बड़ी फिल्मों में छोटे रोल करने के बाद अब वो छोटी फिल्मों में बड़े रोल करने लगे हैं। हाल ही में उनकी पंजाबी फिल्म ‘गांधी फेर आ गिया’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था।
अब उनकी नई मूवी आज कल के सबसे हॉट टॉपिक पर है, जो सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मय परिस्थितियों में मौत पर आधारित है। लेकिन आर्य बब्बर के पोस्टर लांच करते ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति बिफर गईं और फिल्म के बायकॉट का ऐलान कर दिया।
आर्य बब्बर की इस मूवी का टाइटल सुशांत के नाम से मिलता जुलता रखा गया है, टाइटल है ‘शशांक’। इसको डायरेक्ट कर रहे हैं ‘गांधीगिरी’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सनोज मिश्रा और प्रोडयूसर हैं रोर फिल्म्स के मारुत सिंह।
पोस्टर से इतना तो पता चल रहा है कि फिलहाल तो खबरों में आने के लिए इस मूवी का ऐलान हुआ है, अभी कोई तैयारी नहीं है। आर्य बब्बर ने भी एक इंटरव्यू में इसकी स्टोरी बताने से ये कहकर मना कर दिया कि ये तो पर्दे पर ही पता चलेगा।
यानी जैसे-जैसे केस में नए तथ्य सामने आएंगे, जांच कुछ अंजाम तक पहुंचेगी। फिल्म की कहानी भी बढ़ती जाएगी और उसी तरह से शूट होगी। और होगी भी या नहीं ये किसको पता है। कुल मिलकर सुशांत पर एक और विवाद की तैयारी की जा रही है।