
Ramkatha: दुख में तो लगभग सभी भगवान को याद करते हैं। लेकिन वे लोग सौभाग्यशाली हैं, जो सुख में भी भगवान का स्मरण करते हैं। ऐसे ही सौभाग्य का अवसर लेकर आ रहे हैं, कथा व्यास अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज।
Ramkatha: पाकेट 7 सेक्टर 82 में श्री राम कथा 7 से
श्रीकांत सिंह
Ramkatha: नोएडा के सेक्टर 82 स्थित पाकेट 7 के सेन्ट्रल पार्क में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री गणेश 7 अप्रैल को कलश यात्रा से होगा।
7 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से कलश यात्रा सेक्टर 82 पाकेट 7 से गेंझा, विवेक विहार पाकेट 12 सुपर एमआईजी से होते हुए धूमधाम से निकाली जाएगी।
श्री राम कथा 7 अप्रैल से प्रारम्भ होगी और 16 अप्रैल को हवन आरती के साथ कथा का विश्राम होगा। कथा प्रतिदिन अपरान्ह 4 बजे से 8 बजे तक होगी।
अमृतमयी कथा का रसपान
निखिल धाम वनखंडी सरकार गैपरा जौरा मुरैना से पधारे कथा व्यास अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज के श्रीमुख से भगवत्प्रेमी श्रोतागण अमृतमयी कथा का रसपान कर सकेंगे।
16 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 8 बजे से हवन एवं भंडारे के आयोजन के साथ कथा का विश्राम होगा। सभी भगवत अनुरागी श्रोतागण अमृतमयी कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। यह सभी के लिए सौभाग्य से कम नहीं है।