
Action will be taken to get rid of road jam in Motihari
road jam: हीरालाल प्रसाद, मोतिहारी।
road jam : अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोतिहारी सदर की संयुक्त अध्यक्षता में नगर निगम मोतिहारी क्षेत्रों में सड़क जाम से निजात दिलाने एवं अतिक्रमण से संबंधित विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों एवं वाहन चालक संघ के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सड़क किनारे सफेद लाइन के अंदर वाहन पार्किंग/ ठेला/ दुकान पाए जाने पर अर्थदंड के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिए गए। मोतिहारी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु वाहन चालक संघ के अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर माननीय महापौर नगर निगम मोतिहारी श्रीमती प्रीति कुमारी, उपमहापौर डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद,नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित वाहन चालक संघ के अध्यक्ष उपस्थित थे । road jam