
जीवन को उत्सव की तरह बिताया जाए, तो यह अमृत बन जाता है। इस जीवन अमृत का पान बहुत कम लोग कर पाते हैं।
जाने माने लोगों ने बढ़ाई भव्यता
आईपी न्यूज
नई दिल्ली। आज कल की भागती दौड़ती ज़िंदगी में जब इंसान घर पहुंचकर राहत की साँस लेता है तो लगता है बस यही जीवन है और इस खूबसूरत अनुभव को जब पच्चीस वर्ष हो जाएं तो सेलेब्रेशन तो बनता ही है।
हम बात कर रहे हैं, अखिल भारतीय व्यापारियों के परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कई सामाजिक संस्थाओ से जुड़े सत्य भूषण जैन के बेटे पीयूष जैन व उनकी पत्नी सपना जैन की।
दिल्ली की जानी मानी हस्तियां मौके पर पहुंचीं
उन्होंने इस भव्य दिन को पूरी भव्यता से मनाया। दिल्ली की जानी मानी हस्तियां मौके पर पहुंचीं, तो कार्यक्रम को चार चांद लग गए।
जो खास लोग आए, उनमें शामिल थे लोकसभा सदस्य प्रवेश वर्मा, लोकसभा सदस्य एसपी बघेल, एसएस अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम व मुख्य संरक्षक, उप. अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी घनश्याम गुप्ता जावेरी, जनरल विजय कुमार सिंह, गंगा राम हॉस्पिटल प्रोफेसर, डॉ. वली और फिल्म क्रिटिक्स सुनील पाराशर।
अतिथियों का धन्यवाद किया
इस अवसर पर सत्य भूषण जैन ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा, आप लोग मेरी खुशियों में शामिल हुए उसका शुक्रिया। ईश्वर सभी को पीयूष जैसा बेटा और सपना जैसी बहू दे। क्योंकि इनकी वजह से मेरा घर स्वर्ग बना हुआ है।