
अगर आपके लिए बैटरी बैकअप ज्यादा महत्वपूर्ण है तो सैमसंग का यह नया फोन आपके लिए है। दरअसल, सैमसंग ने अपनी एम सीरीज में नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम51 (Samsung Galaxy M51) को भारत में लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 की चर्चा बैटरी की ही वजह से है। क्योंकि भारत में पहली बार कोई ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसमें 7000 एमएएच की बैटरी होगी। खास बात यह है कि इसके साथ 25वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला वनप्लस नॉर्ड जैसे फोन के साथ है।
सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एम51 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और 25 वॉट का चार्जर आपको फोन के बॉक्स में ही मिलेगा। बैटरी के साथ पावर शेयरिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
कीमत की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। यानी इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर पर 18 सितंबर से होगी। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, स्लैस्टिकल ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।