इंफोपोस्ट डेस्क, नयी दिल्ली। sanatana dharama:
सनातन धर्म पर एक बार फिर हमला हुआ है। यह हमला भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस की सहयोगी पार्टी और आइएनडीआइए में शामिल डीएमके की तरफ से हुआ है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर सवाल खड़े किए हैं। तमिलनाडु सरकार के कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर दी और कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान से देशभर में बवाल मच गया। भाजपा ने कहा कि आइएनडीआइ के असली एजेंडा उजागर हो रहा है। मोहब्बत की दुकानदार का असली किरदार अब पूरी तरह से सामने आ गया है।
sanatana dharama: इस बयान के बाद भाजपा नेता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नयी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की और आइएनडीआइए गठबंधन पर हमला बोला।
उन्होंने कहा ये कोई आइसोलेशन में दिया गया बयान नहीं है।मुंबई में आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक के ठीक 24 घंटे बाद उन्होंने यह बयान दिया। इस पर अच्छी तरह से विचार किया गया था। मैं पूछना चाहता हूं कि उदयनिधि स्टालिन को यह पेपर किसने लिखकर दिया था? इसमें आइएनडीआइए गठबंधन की क्या भूमिका है? सुधांशु त्रिवेदी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को हेट स्पीच करार दिया।
अमित शाह ने आइएनडीआइए गठबंधन पर बोला हमला
राजस्थान में भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज करने के लिए आज अमित शाह डूंगरपुर में मौजूद थे। शाह ने राजस्थान में हो रहे काले कारनामों का उजागर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आइएनडीआइए गठबंधन पर भी कांग्रेस हमला किया।
शाह ने विपक्षी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि आपको सत्ता चाहिए, लेकिन किस आधार पर चाहिए। पिछले दो दिन से आप इस देश की संस्कृति का, इस देश के इतिहास का और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा कह रहा है कि सनातन धर्म से खतरा है, इसे समाप्त कर देना चाहिए।
कांग्रेस ने हमारी संस्कृति का अपमान किया
sanatana dharama: कांग्रेस ने वोटों के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है। सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही है। शाह ने जनता से पूछा कि क्या आप सनातन धर्म को खत्म करने के लिए तैयार हो क्या ? जनता ने शाह के सवाल का जवाब देते हुए एक स्वर में नहीं में जवाब दिया।
राममंदिर का जिक्र
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया है। हमारे अराध्य देव राम को काल्पनिक करार दिया गया। उन्होंने कहा जनवरी महीने में भव्य तरीके से रामलाल का जहां जन्म हुआ वहां मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा। लेकिन विपक्ष को यह भी रास नहीं आने वाला। उन्होंने कहा कि कोर्ट में इसके विरोध में वकीलों की लंबी फौज खड़ी कर दी थी।
जनता ने एक स्वर में धारा 370 हटाने का समर्थन किया
शाह ने लोगों से धारा 370 को लेकर पूछा कि यह धारा हटानी चाहिए थी या नहीं। लोगों ने एक स्वर में शाह के पक्ष में हां में जवाब दिया फिर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का यह गठबंधन इस धारा को रखने के समर्थन में है। मोदी सरकार ने ही इस धारा 370 को हटाकर कश्मीर को पूरे देश की धारा में शामिल किया है।