Sankranti Festival: स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक अश्वनी महाजन ने कहा है कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनना चाहिए। वह शांतिनाथ आत्मानंद जैन श्वेताम्बर सभा ट्रस्ट रूपनगर की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Sankranti Festival: सूरिश्वर जी महाराज ने सभी को दिया आशीर्वाद
इंफोपोस्ट न्यूज
Sankranti Festival: जैन समाज ने राजधानी दिल्ली के शाह आडिटोरियम में संक्रांति महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया। शांतिनाथ आत्मानंद जैन श्वेताम्बर सभा ट्रस्ट रूपनगर की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
गच्छाधिपति श्रुतभास्कर जैनाचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरिश्वर जी महाराज साहेब की वाणी का सभी श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया और ज्ञान प्राप्त किया। भजनों की धुन पर भक्तों ने नृत्य कर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया। कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियो ने भी शिरकत की।
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने लिया महाराज जी का आशीर्वाद
रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और महाराज जी से आशीर्वाद मांगा कि समाज के हित में कार्य करता रहूं। कार्यक्रम में मौजूद अश्वनी महाजन (अखिल भारतीय सह संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) और लक्ष्मण भाव सिंह (केंद्रीय कार्यालय प्रमुख) SJM ने भी महाराज जी का आशीर्वाद लिया।
अश्वनी महाजन ने मीडिया में समाज को संदेश देते हुए कहा कि देश के युवओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनना चाहिए। महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि यदि भारतीय संसकृति को जीवित रखना है तो भारत देश को जीवित रखना होगा, स्वदेशी बनना होगा।
स्वदेशी योजना को अपनाने का अनुरोध
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी योजना को अपनाने का अनुरोध किया, जिससे ज्यादा से ज्यादा देशहित में सहयोग हो सके। मीडिया से बात करते हुए महाराज जी ने संक्रांति की शुभकामनाए दी। आचार्य श्री जी ने कहा, सचमुच में मंजिल को पाने के लिए सही दिशा का होना जरूरी है। सही दिशा होगी तो ही सत्य को पा सकेंगे।
बताते चलें कि संक्रांति के लाभार्थी परिवार दिल्ली के (मालवीय नगर) से मातुश्री सुंदर देवी करणीदान जैन सुपुत्र सुरेश, रमेश रहे। इस मौके पर अनुराग जैन (प्रधान), नगीन जैन, नंदिवर्धन जैन, विपिन जैन (उपप्रधान), मंत्री नरेंद्र जैन, पदम जैन, सक्षम जैन, हरित जैन, जीतू जैन श्री ओस्त्र तीर्थ से, विजय कोचर, नेम जैन, अश्वनी जैन, रिशान्त जैन (जैन हैरिटेज फाउंडेशन) JHF गुलशन जैन, दीपक, सुरेश जैन, राकेश जैन आदि मौजूद रहे।