कीव। देश दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अजीबोगरीब हरकत कर सुर्खियां बटोर लेते हैं। उन्हें न तो सुरक्षा की कोई परवाह होती है और न ही वे इस बारे में कुछ सोचते हैं कि आखिर लोग क्या कहेंगे। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसे लोगों को देखकर न तो हंसते बनता है और न ही गुस्सा आता है। विमान यात्रा के दौरान एक महिला ने प्लेन में गर्मी लगी तो उसने बाकायदा फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोला और उससे बहार निकल कर प्लेन के विंग पर टहलने लगी।
द सन के मुताबिक, मामला यूक्रेन का है जहां इस महिला को इमरजेंसी रेस्पोंस टीम ने प्लेन की विंग से उतरने के लिए कहा। एक विमान तुर्की से उड़ान भरने के बाद यूक्रेन एयरपोर्ट पर उतरा। वहां विमान में सवार एक महिला यात्री ने फ्लाइट का इमरजेंसी दरवाजा खोला और जाकर उसके विंग (पंख) पर टहलने लगी।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला इतनी बेफिक्र होकर विंग पर टहल रही है, जैसे ये कोई अजीब बात न हो और उसने पहले भी कई बार ऐसा किया हो। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
उनके बयान के मुताबिक विमान संख्या-PS6212 अंताल्या से कीव जा रही थी। यूक्रेन एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने टर्मिनल डी के गेट 11 के नजदीक रुकने के बाद विमान के इमरजेंसी एग्जिट को खोला और उसके विंग पर जाकर टहलने लगी।
महिला तुर्की के अंताल्या में छुट्टी मनाकर लौट रही थी। जब विमान यूक्रेन के कीव में लैंड हुआ तो उसे गर्मी महसूस होने लगी। उसने विमान का इमरजेंसी गेट खोला और विमान के विंग पर टहलने लगी। बाद में वहां बैठ भी गई। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने महिला को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। जब महिला से वजह पूछी गई तो उसने बताया कि उसे काफी गर्मी लग रही थी।