Talent among youth: क्रिएटिव डायरेक्टर सुनील पराशर ने कहा है कि आजकल के युवाओं में टैलेंट गज़ब का भरा हुआ है। बस जरूरत है एक मंच मिलने की। बहुत कम लोग होते हैं, जो एक्टिंग की बारीकियों को ठीक से समझा सकते हैं और नए टैलेंट को उभार सकते हैं।
Talent among youth: नए लोगों को मिला फिल्म में काम करने का मौका
इंफोपोस्ट न्यूज
नई दिल्ली। Talent among youth: सुनील पराशर कई फिल्मों से जुड़े हैं और कई अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म निर्माता आदित्य वर्मा ‘जलज’ दिल्ली में 3 फिल्में बनाने जा रहे हैं। उसके लिए उन्होंने दिल्ली में 3 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें टैलेंट को चुनने का मौका मिला।
फ़िल्म निर्माता जलज ने अपने बैनर ” जलज एंड प्रिया क्रिएशन्स ” के अंतर्गत दिल्ली में “बॉलीवुड फ़िल्म वर्कशॉप” का आयोजन किया, जिसमें दूर -दूर से अनेक-मेल, फीमेल व बच्चे शामिल हुए। जिन्हें बॉलीवुड के बारे में गाइड लाइन दी गई और साथ में एक्टिंग, डायरेक्शन, राइटिंग, म्यूजिक, सिंगिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
फिल्म लाइन की बारीकियां बताई
फ़िल्म लाइन की बारीकियों पर जलज जी ने प्रकाश डाला। प्रैक्टिकली सारा कुछ करवाया गया। ये वर्कशॉप लगातार 3 दिन दिल्ली के ए.पी.वी. स्टूडियो में सम्पन्न हुई।
जिन बच्चों व लड़के-लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन सभी को जलज अपनी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म ” क़ुदरत एक प्रेमकथा” में मौका दे रहे हैं।
अब शीघ्र ही जलज शूटिंग स्टार्ट कर रहे हैं। जलज ने बताया कि इस वर्कशॉप का यही उद्देश्य था कि उन न्यू-फ्रेशर्स का मार्गदर्शन कर बॉलीवुड में प्लेटफार्म दिया जाए, जिनको बॉलीवुड प्लेटफ़ॉर्म नहीं मिल पा रहा है। यहाँ से बॉलीवुड के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिल सकेगा।
‘क़ुदरत एक प्रेमकथा’
उन्होंने बताया कि जनवरी-2022 तक एक साथ ये 2 फिल्में ‘क़ुदरत एक प्रेमकथा’ और ‘मैं भारत हूँ’ आल इण्डिया बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने की योजना है।
इन दोनों के रिलीज़ होने के बाद जलज का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ” 2050-ए वॉर फ़ॉर वॉटर” ये फिल्म-क़ुदरत, जीवन और पृथ्वी पर आधारित होगी। इसका शूट देश के बाहर भी किया जाएगा।
जलज ने कहा, मुझे खुशी है कि सुनील पराशर जी ने अपना कीमती समय निकाल कर बच्चों को एक्टिंग की बारीकियां बताई। प्रिया ने बताया कि कुदरत एक प्रेम कथा में अधिकतर कलाकार दिल्ली से ही होंगे।