इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। teachers will be honored:
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर ग्रुप (टीबीटी) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर किए जाने वाले इस सम्मान के लिए पूर्वी चंपारण जिले से तीन शिक्षकों का चयन किया गया हैं जिनमें सुगौली नंद हाई स्कूल के शिक्षक सह क्रीड़ा प्रभारी पंकज वर्मा, ढेकहां सिरसा स्कूल के फसी अख़्तर एवं एनपीएस मोहम्मदपुर धोबिया टोला पताही के शशि कुमार शामिल हैं।
teachers will be honored: सम्मान समारोह का आयोजन 10 सितंबर को पटना में किया गया हैं। सम्मान के लिए निर्धारित चयन के आधार के तहत पंकज वर्मा ने चार कैटिगरी को क्वालीफाई किया है। इन कैटिगरी में ऑनलाइन क्लास कराना, सीटीईटी की तैयारी कराना, बीपीएससी भर्ती परीक्षा एवं बीपीएससी प्रधानाध्यापक परीक्षा एवं 25 ब्लॉग (आओ योग सीखें) शामिल है।