![](https://i0.wp.com/infopostnews.in/wp-content/uploads/2020/08/cm2.jpg?fit=584%2C365&ssl=1)
आर.के.तिवारी
नोएडा। कोरोना महामारी से लड़ने में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के भवन में 400 बेड वाले कोविड—19 अस्पताल के शुभारंभ से नोएडा और आसपास के कोरोना मरीजों के उपचार में सुविधा होगी। इससे लोगों चिकित्सा सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
शनिवार 8 अगस्त को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में जिस अस्पताल का शुभारंभ किया, वह अब तक का सबसे बड़ा कोविड—19 अस्पताल है। इससे पहले शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी कोविड अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया था और खामियों को दूर भी कराया था।
डीएम और सीडीओ भी समय-समय पर अस्पताल का चक्कर लगाते रहे। कोविड अस्पताल में कोरोना के अलावा सिटी स्कैन व डायलिसिस यूनिट की भी सुविधा है। इसके लिए लखनऊ, सीएमओ व सीएएस के स्तर से चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है। फिलहाल यहां पर 167 बिस्तरों पर ही कोविड—19 मरीजों का उपचार किया जाएगा।
जाहिर है कि जरूरत अनुसार बिस्तरों की संख्या समय समय पर बढ़ाई जाती रहेगी। भविष्य में अधिकतम 400 बिस्तरों की व्यवस्था हो सकती है। यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा आधुनिक कोविड अस्पताल है। अस्पताल की पहली मंजिल पर आइसीयू व इमरजेंसी और पांचवीं मंजिल पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। दूसरी मंजिल पर डायलिसिस यूनिट और सिटी स्कैन की व्यवस्था है।
अस्पताल की सभी सुविधाओं की बात करें, तो तीन आइसीयू—28 बिस्तर, एक इमरजेंसी—9 बिस्तर, दो वार्ड— 65-65 बिस्तर, डायलिसिस यूनिट, सिटी स्कैन लैब आदि की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 बजे गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय से प्रस्थान किया और नौ बजकर 30 मिनट पर सेक्टर-39 कोविड अस्पताल पहुंचे और 10 बजे तक का उद्घाटन कार्यक्रम चला। वह 10 बज कर 10 मिनट पर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम पहुंचे और पौने 11 बजे तक कोविड-19 की समीक्षा बैठक ली। वह 12 बजकर 20 मिनट पर सभी कार्यक्रमों को निपटा कर चले गए।