Trump card Priyanka for Congress: एक बात साफ है कि योगी सरकार प्रियंका गांधी से डरने लगी है। यही वजह है कि हाथरस, लखीमपुर हो या फिर आगरा कांड, वह जहां भी जाती हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। प्रियंका गांधी चाहती भी हैं कि पुलिस उन्हें बार-बार गिरफ्तार करे। जितना पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी, योगी सरकार का ग्राफ उतना ही गिरेगा।
Trump card Priyanka for Congress: एक लड़की कुछ भी कर सकती है, यही बता रही कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड प्रियंका
@रमेश कुमार “रिपु”
Trump card Priyanka for Congress: अगले साल यूपी में चुनाव होने हैं। प्रियंका गांधी यूपी में पांच साल में जितनी राजनीतिक जमीन नहीं बना पाईं, उससे ज्यादा पिछले दो-तीन माह में बना डाली। चुनाव तक यदि यही स्थिति रही तो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में न केवल जी उठेगी, बल्कि बीजेपी को सीधी टक्कर भी देने की स्थिति में आ सकती है।
वैसे भी प्रियंका गांधी ने जब से यह घोषणा की है कि महिलाओं को चुनाव में 40 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी, बीजेपी की गेरुवाई राजनीति का रंग फीका पड़ने लगा है। देखना यह है कि यूपी के चुनाव में बीजेपी, सपा और बीएसपी तीनों राजनीतिक पार्टियां कितनी सीट महिलाओं को देती हैं।
एक लड़की कुछ भी कर सकती है, यह तो प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को बता ही दिया है। जाहिर सी बात है कि जो कांग्रेस यूपी में अपना वजूद खत्म कर चुकी थी, उसका तापमान इन दिनों बढ़ता जा रहा है।
पांच पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार की कार्रवाई
योगी सरकार अपनी लाज बचाने आगरा में पुलिस हिरासत में हुई हत्या मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
एसएसपी ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है?
पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं। बहरहाल कांग्रेस का या ट्रंप कार्ड यानी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की नींद में खलल पैदा कर दी है।
आतंकवाद की घिनौनी तस्वीर
आने वाले समय में योगी और मोदी साथ ही बीजेपी के अन्य नेता भी अपने भाषणों में हिंदुत्व को जगाने के लिए पाकिस्तान को ले आएंगे। और एक सर्जिकल स्ट्राइक या फिर सीमा पर गोलीबारी या फिर आतंकवाद की कोई घिनौनी तस्वीर अचानक देश में पैदा हो जाएगी।
ताकि वोट की राजनीतिक दशा और दिशा बदलने के लिए बीजेपी के लिए glucon-d साबित हो पाए। पता नहीं क्यों चुनाव के समय ही यह सब होता है। तभी तो चुनाव की रणभेरी बजते ही लोग सिहर उठते हैं। लेकिन लोग नेताओं के हथकंडे समझने लगे हैं। कितना समझ पाए हैं, यह तो चुनाव परिणाम ही तय कर पाएंगे।