श्रीकांत सिंह
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 2022 अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। असर मतदान के प्रतिशत पर साफ नजर आ रहा है। ईवीएम खराब होने से तमाम लोग मतदान से वंचित रह गए। विपक्ष ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की अपील की है।
UP Assembly Election 2022: शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान, जानें कौन नहीं डाल पाए वोट
विपक्ष ने कहा है कि ईवीएम में खराबी लाने और कुछ लोगों को मतदान करने से रोकने का काम सत्ता पक्ष की ओर से जानबूझकर किया जा रहा है। सुबह बागपत से एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वह सुबह मतदान शुरू होने के बाद से लगातार अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से ईवीएम की खराबी पर कार्रवाई करने की अपील की है। लगता है कि सत्ता पक्ष के समर्थकों को यह चाल पहले से मालूम थी। तभी तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो वे मूंछ मुड़ा लेंगे। जाहिर है कि आने वाले दिनों में लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर आ सकते हैं।
UP Assembly Election 2022: जबरन कमल का बटन दबवा दिया
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा है कि आगरा के बाह सीट के एक बूथ पर एक बुजुर्ग पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर वोट देना चाह रहा था, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उससे जबरन कमल पर बटन दबवा दिया। पार्टी ने कहा कि ईवीएम में खराबी लाने और कुछ लोगों को मतदान करने से रोकने का काम सत्ता पक्ष की ओर से जानबूझकर किया जा रहा है। सुबह बागपत से एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया। बुलंदशहर के अनूपशहर के बूथ नंबर 421 पर ईवीएम खराब हो गई। इससे वहां मतदान रुका रहा। इसी तरह अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के धूमरा गांव में ईवीएम खराब होने से काफी देर तक मतदान रुका रहा। यूपी में शाम पांच बजे तक 57.79 फीसदी मतदान हुआ था।
UP Assembly Election 2022: गौतमबुद्धनगर में 3 बजे तक 47.25 प्रतिशत मतदान
गौतमबुद्धनगर में दोपहर 3:00 बजे तक 47.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नोएडा में 43 प्रतिशत, दादरी में 49 प्रतिशत और जेवर में 52.87 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था। इसी प्रकार गाजियाबाद जिले में दोपहर तीन बजे तक लगभग 44.9% मतदान हुआ है। जेवर के मतदान केंद्र पर दोपहर दो बजे तक 40 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।
UP Assembly Election 2022: कई केंद्रों पर अनियमितता का आरोप
यूपी के पहले चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कई केंद्रों में अनियमितता, मतदाताओं को डराने-धमकाने, ईवीएम खराब होने और मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से मतदान करने से रोकने की शिकायत की है। पार्टी की ओर से बताया गया कि बुलंदशहर जनपद की विधानसभा सिकंदराबाद 64, बूथ नंबर 227 एम एस इंटर कॉलेज में मतदान कक्ष में अंधेरा था। मतदाताओं को मतदान में परेशानी हो रही थी। इसी तरह शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349, 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमकाकर, कतारों से हटाकर वापस भेजे जाने का आरोप लगाया गया है।
UP Assembly Election 2022: शामली में गठबंधन के प्रत्याशी पर हमला
उत्तर प्रदेश के पहले चरण के विधानसभा चुनाव में शामली जिले में सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी पर हमले किए जाने की सूचना है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 58, बसपा 58, कांग्रेस 58, आम आदमी पार्टी 54, राष्ट्रीय लोक दल 29, समाजवादी पार्टी 28, एआईएमआईएम 16, निर्दलीय 172 और 150 दूसरे उम्मीदवार शामिल हैं।
UP Assembly Election 2022: छोटी पर्ची पर मतदान से रोका
मेरठ जिले के एक बूथ पर छोटी पर्ची की वजह से मतदान नहीं करने देने का आरोप समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं। वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसको संज्ञान में लेकर निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया है।