इन्फोपोस्ट न्यूज
upnews: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के मौके पर उत्तर प्रदेश के निर्यात संवर्धन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि कुछ समय बाद यूपी देश का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदेश बन जाएगा।
सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से किया गया। कैबिनेट मंत्री व उत्तर प्रदेश के निर्यात संवर्धन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का अभिनंदन होटल ली मेरिडियन में किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में कई गन्यमान्य हस्तियों ने भाग लिया। उनमें एसएस अग्रवाल-चीफ पार्टन, गोपाल सरन गर्ग अध्यक्ष, सत्य भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल गोयल महासचिव, केंट आरओ के संस्थापक-अध्यक्ष महेश गुप्ता व घनश्याम जेवेरी संयोजक प्रमुख थे।
अग्रवाल समाज ने मजबूत की देश की नींव
इस अवसर पर नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, मुझे ये कहते हुए काफी गर्व महसूज हो रहा है कि कुछ समय बाद यूपी भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदेश बन जाएगा। उसकी शुरुआत हो गई है।
एसएस अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा ही देश को आर्थिक सहयोग दिया और देश की नींव मजबूत की है। सत्य भूषण जैन ने कहा, हम सभी देश को सोने की चिड़िया बनाना है। और जल्दी ही हम इस सपने को साकार होते हुए देखेंगे। नंद गोपाल जैसे युवा देश को सही दिशा देंगे।
घनश्याम जेवेरी ने कहा, आज मुझको अत्यंत हर्ष हो रहा है अपने समाज की प्रगति देखकर। गोपाल गोयल ने कहा, हमारा अग्रवाल समाज हमेशा ही आगे बढ़ता रहेगा और देश की नींव मजबूत करता रहेगा।