प्रयागराज। यूपी बोर्ड से इस साल इंटर पास करने वाले छात्रों के लिए यह न्यूज खुशखबरी लेकर आई है। क्योंकि यूपी बोर्ड ने 2020 में 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस साल की स्कॉलरशिप के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। स्कॉलरशिप का फायदा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से इस साल इंटर पास करने वाले उठा सकते हैं।
स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए जरूरी योग्यताएं क्या हैं? इसके लिए आवेदन कहां और किस प्रकार करना है? कुल कितने छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी? ये सभी जानकारियां इस न्यूज के जरिये आपको मिल जाएंगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, राज्य के कुल 11,460 यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। साइंस (ग्रुप बी), कॉमर्स (ग्रुप सी) और ह्यूमैनिटीज/आर्ट्स (ग्रुप ए) संकायों के स्टूडेंट्स क्रमशः 3:2:1 के अनुपात में स्कॉलरशिप दी जाएगी। यूपी बोर्ड इंटर 2020 परीक्षा में एक न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के लिए ये न्यूनतम अंक सीमाएं अलग-अलग हैं।
साइंस-500 में से कम से कम 334 अंक प्राप्त किए हों। कॉमर्स-500 में से कम से कम 313 अंक प्राप्त किए हों। आर्ट्स-500 में से कम से कम 304 अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा स्टूडेंट के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए।
यूपी बोर्ड स्कॉलरशिप 2020 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarship.gov.in के जरिये पूरी करनी है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 16 अगस्त 2020 से हो चुकी है। रजिस्टर/आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2020 है।