अरे दादा कहां चली गईं गोरी मैम…जी हाँ। दरोगा हप्पू सिंह जिसे गोरी मैम बोल कर खिल उठते थे औऱ मनमोहन तिवारी जिसका सानिध्य पाकर धन्य हो जाते थे, वही अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन अब भाबीजी घर पर हैं नामक लोकप्रिय टीवी शो में नज़र नहीं आएंगी।
सौम्या टंडन ने यह शो क्यों छोड़ा, इसे लेकर तरह तरह की चर्चा सामने आ रही है, लेकिन सौम्या टंडन की मानें तो वह कुछ नया करना चाहती हैं। कुछ इसी तरह की बात बोलकर अंगूरी भाभी के किरदार ने भी शो को छोड़ा था।
चर्चा करते हैं कि किस वजह से इस हीरोइन ने उस लोकप्रिय धारावाहिक से किनारा कर लिया, जहां से उसे ठीक ठाक पैसे मिलते थे। सौम्या टंडन ने
एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब इस शो के कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाएंगी जो कि 21 अगस्त को ही खत्म हो रहा है। यानी शुक्रवार को उनकी शूटिंग का अंतिम दिन होगा।
सौम्या के इस बयान के साथ ही पिछले कुछ हफ्तों से उनके शो को छोड़ने की अफवाहों पर अब विराम लग गया है। सौम्या के करियर का यह शो अब तक का सबसे सफल शो रहा है और इस किरदार के जरिए ही सौम्या देश के घर-घर तक पहुंची हैं।
अपने इस फैसले के बारे में और देश की स्थिति को समझते हुए उन्होंने कहा, ‘वैसे ऐसे समय में एक स्थाई नौकरी और लोकप्रिय शो को छोड़ने का फैसला थोड़ा अटपटा सा लगता है। लेकिन, मुझे लगता है कि सिर्फ नियमित रूप से कमाई करना ही अब ज्यादा उत्साह पैदा नहीं करता है। मुझे अब कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है जो एक कलाकार के तौर पर मुझमें कुछ वृद्धि कर सके।
सौम्या ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि इस शो ने मेरी उन्नति में कोई योगदान नहीं दिया है। अब तक इस शो के साथ मेरी यात्रा बहुत खूबसूरत रही है। हालांकि, मैं इस किरदार को पिछले पांच वर्षों से निभा रही हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो को और पांच साल देने चाहिए।
मुझे अब कुछ दूसरी अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना है। अलग-अलग जगहों पर बहुत अच्छा काम हो रहा है। मुझे अपनी इस शो की टीम जरूर याद आएगी लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर जोखिम उठाने ही होंगे।’
कुछ समय पहले खबर आई थी कि सौम्या की हेयर ड्रेसर कोरोना से संक्रमित हो गई है। साथ ही वेतन में कटौती और कोरोना वायरस से डर को लेकर भी सौम्या खबरों में थीं। इन सब पर अपने बयान में सौम्या ने कहा, ‘मुझे अपनी हेयर ड्रेसर के कोरोना पॉजिटिव आने पर चिंता हुई थी और इसके लिए मैं अपने परिवारीजनों को खतरे में नहीं डाल सकती।
मेरा एक छोटा बच्चा भी है। और मेरे शो छोड़ने का कारण पैसे में कटौती तो बिल्कुल नहीं है। सबको पता है कि आर्थिक समस्याएं सबके सामने हैं।’
सवाल यह है कि गोरी मैम के किरदार को बदल देने से शो पर क्या असर पड़ेगा ? अंगूरी भाभी के मामले में तो निर्माता की खोज सफल रही, लेकिन क्या सौम्या टंडन की कमी को पूरा किया जा सकेगा, यह तो समय ही बताएगा।