हीरालाल प्रसाद, मोतिहारी।
Workshop: डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में डीपीओ आईसीडीएस ,मोतिहारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा लाभुकों का आवेदन अपलोड करने से संबंधित प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 1 से 7 अगस्त 2023 तक विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
Workshop: स्तनपान की महत्ता के प्रति जागरूक किया
1. स्तनपान के प्रति जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, फ्लैक्स, बैनर,दीवाल लेखन एवं संचार के विभन्न साधनों का उपयोग कर प्रचार प्रसार करना ।
2. जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान का शीघ्र शुरुआत, 6 माह तक केवल स्तनपान , 2 साल तक के बच्चे को ऊपरी आहार के साथ स्तनपान जारी रखना , सामान्य तथा सिजेरियन दोनो प्रकार के प्रसव में 1 घंटे के भीतर स्तनपान से संबंधित परिवार के सदस्यों को परामर्श देना ।
3. समुदाय आधारित गतिविधियों (अन्नप्राशन/गोदभराई तथा अन्य) के आयोजना पर स्तनपान के महत्ता पर परामर्श देना ।
4. स्तनपान कराने वाली माताओं को नियमित रूप से आयरन,फोलिक एसिड का सेवन से सम्बन्धित परामर्श देना ।
5. स्तनपान को बढ़ावा देने एवम बोतल के दूध से मुक्ति हेतु जागरुकता फैलाना।
Workshop: इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला समन्वयक, जिला प्रोग्राम समन्वयक, सभी बाल विकास परियोजन पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।