
हेपटाइटिस दिवस 28 जुलाई को मनाने की वजह नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉक्टर बारूक ब्लमबर्ग हैं। उन्होंने ही हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और इसे इलाज के लिए टेस्ट और वैक्सीन भी डेवलप किया था। उनके जन्मदिन पर हेपेटाइटिस दिवस मनाकर उन्हें सम्मान दिया जाता है। विश्व हेपटाइटिस दिवस पहली बार साल 2008 में मनाया गया था। हेपेटाइटिस लिवर से संबंधित गंभीर बीमारी है। समय पर उपचार न होने पर जान जोखिम में पड़ सकती है। इसके पांच तरह के संक्रमण होते हैं, ‘ए, बी, सी, डी और ई’। कमजोर इम्यूनिटी, खानपान में गड़बड़ी, ड्रग्स, शराब और नशीले पदार्थों का अधिक सेवन करने से इस बीमारी का खतरा ज्यादा हो सकता है।