
World Wide Web: आज यानी 1 अगस्त को पूरे विश्व में WWW यानी ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन इंटरनेट की दुनिया के विकास की सबसे अहम कड़ी WWW है। जिसकी आज ही के दिन 1991 में शुरुआत की गई। वर्ल्ड वाइड वेब डे इसी को समर्पित है। ब्रिटिश कंप्यूटर विज्ञानी और यूरोपियन आर्गनाइजेशन फार न्यूक्लियर रिसर्च के कर्मचारी सर टिम बर्नर्स ली ने 1 अगस्त 1991 को पहली ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ आधिकारिक वेबसाइट, info.cern.ch लांच की थी। यह वेबसाइट आज भी एक्टिव हैं, जिसे ब्राउज करके हम दुनिया की पहली वेबसाइट देख सकते हैं।